दिल्ली की BJP सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को खास बनाने का प्लान तैयार किया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऐलान किया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले ‘सेवा पखवाड़ा’ में 75 जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की जाएंगी. ये योजनाएं दिल्लीवासियों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास और स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में बड़े बदलाव लाने का वादा करती हैं.
रेखा गुप्ता ने कहा कि ये योजनाएं न सिर्फ जनता के लिए तोहफा हैं, बल्कि उन विपक्षी नेताओं को जवाब भी हैं, जिन्होंने PM मोदी और उनकी मां का अपमान किया. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “ऐसे लोग जो मां का सम्मान नहीं कर सकते, वो देश की प्रगति क्या समझेंगे?”
क्या-क्या शुरू होगा?
-
150 आयुष्मान आरोग्य मंदिर: दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए नए मेडिकल सेंटर खोले जाएंगे.
-
5 नए अस्पताल: बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अस्पतालों का शुभारंभ.
-
स्वच्छता अभियान: दिल्ली को और साफ-सुथरा बनाने के लिए बड़े स्तर पर सफाई ड्राइव.
-
शिक्षा और परिवहन: स्कूलों और सार्वजनिक परिवहन में सुधार के लिए नई योजनाएं.
मुख्यमंत्री ने विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने हाल ही में बिहार में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान PM मोदी की मां के खिलाफ अपशब्दों की निंदा की. गुप्ता ने कहा, “ऐसी घटनाएं राजनीति को शर्मसार करती हैं. ये सिर्फ PM का नहीं, बल्कि हर मां का अपमान है.”
प्रधानमंत्री ने भी इस घटना पर दुख जताया. दरभंगा में उन्होंने कहा, “जो लोग ‘मां भारत’ का अपमान करते हैं, उनके लिए मेरी मां के खिलाफ बोलना कोई बड़ी बात नहीं. लेकिन जनता ऐसे लोगों को जवाब देगी.”
‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत शुरू होने वाली ये योजनाएं दिल्ली के विकास को नई दिशा दे सकती हैं. रेखा गुप्ता ने कहा, “ये योजनाएं PM मोदी के राष्ट्रसेवा के जज्बे को समर्पित हैं. हम दिल्ली को और बेहतर बनाएंगे.”



