Saturday, January 31, 2026
9.2 C
London

Post Office की धांसू स्कीम: 35 हजार निवेश करें, 15 साल बाद पाएं लाखों का रिटर्न!

Post Office PPF Scheme – दोस्तों आज के समय में निवेश करना बहुत ही जरुरी हो चूका है और खासकर नौकरी करने वाले लोगों को तो निवेश जरूर करना चाहिए क्योंकि उनकी सैलरी से थोड़ा थोड़ा पैसा करके अगर निवेश कर लिया जाता है तो आगे चलकर ये पैसा उनके काफी काम आता है। अगर आप बिना किसी भी जोखिम के अच्छा खासा पैसा रिटर्न प्राप्त करना चाहते है तो आपको पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम में निवेश करना चाहिए। डाकघर की इस स्कीम में आप केवल 35 हजार का निवेश करेंगे तो आपको 15 साल के बाद में लाखों का फण्ड मिल जाता है। आइये आपको इसकी जानकारी देते है।

दोस्तों पीपीएफ स्कीम भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही है बहुत ही सुरक्षित निवेश की योजना है जिसमे आपको 15 साल की अवधी के लिए पैसे निवेश करने होते है। इस 15 साल की अवधी में आपको चक्रवर्द्धि ब्याज का लाभ दिया जाता है और साथ में आपको आयकर में छूट भी मिल जाती है। इस स्कीम में भारत का कोई भी नागरिक अपने पैसा का निवेश कर सकता है और लाभ कमाई कर सकता है।

35 हजार निवेश पर कितना रिटर्न मिलेगा?

दोस्तों अगर आप डाकघर की इस स्कीम में निवेश करेंगे तो आपको काफी अच्छा रिटर्न मिलेगा। आपको बता दें की इस स्कीम में मौजूदा समय में 7.1 फीसदी सालाना ब्याज का लाभ दिया जाता है और साथ ही आपको चक्रवर्द्धि ब्याज मिलता है। इसलिए आप जो 35 हजार का निवेश इस स्कीम में करेंगे वो 15 साल के बाद में 85 हजार बन जाता है। यानि की आपका पैसा लगभग ढाई गुना बढ़ जाता है। इसके अलावा आपको आयकर में छूट मिल जाती है और साथ ही निवेश के पैसे पर पूर्ण सुरक्षा भी मिलती है।

डाकघर पीपीएफ में निवेश करने का तरीका

दोस्तों अगर आप डाकघर की पीपीएफ स्कीम में निवेश करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने पास के ही पोस्ट ऑफिस में या फिर अधिकृत बैंक में जाकर के अपना अकाउंट इस योजना के अंतर्गत खुलवाना होगा। इसके बाद में आपको KYC दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और पता प्रमाण जमा करने है और निवेश की न्यूतनम राशि को जमा करना है जो की कम से कम 500 रूपये है और अधिकतम 1 लाख 50 हजार सालाना है। इसके अलावा आप अपने हिसाब से इसके बीच की कोई भी राशि का निवेश कर सकते है।

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ के फायदे

डाकघर की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में निवेश करने के फायदे ही फायदे है और नुकसान एक भी नहीं है। योजना भारत सरकार की समर्थित योजना है तो आपको निवेश पर किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं रहता है। इसके अलावा आपको अधिक ब्याज दर और आयकर में छूट भी मिलती है। लम्बी अवधी के लिए निवेश करना होता है इसलिए रिटर्न भी काफी अच्छा मिल जाता है। आप पीपीएफ में निवेश करने के बाद में लोन का लाभ भी ले सकते है।

डिस्क्लेमर: दोस्तों आर्टिकल में बताई गई सभी बातें आपकी जानकारी के लिए है और ये किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है इसलिए आपको निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर करनी चाहिए और उसके बाद में ही निवेश का फैसला लेना चाहिए। हमारे द्वारा बताई गई ब्याज दरें और उसकी गणना मौजूदा समय में दी जा रही ब्याज दरों पर आधारित है और भविष्य में ब्याज दर में बदलाव हो सकता है।

Hot this week

अभिषेक शर्मा की धमाकेदार जीत, मिली शानदार Haval H9 SUV

भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे अभिषेक शर्मा ने (Asia...

Topics

अभिषेक शर्मा की धमाकेदार जीत, मिली शानदार Haval H9 SUV

भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे अभिषेक शर्मा ने (Asia...

स्विगी-जोमैटो ने फिर बढ़ाई फीस, खाना ऑर्डर करना हुआ और महंगा

Swiggy ने एक बार फिर अपनी प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाकर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img